Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना से बचाव के लिये करें यह कार्य



हनुमानगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया शिविर

डेस्क न्यूज़

बलिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सोमवार को हनुमानगंज ब्लाक में महिलाओं से संबंधित अधिकारों के प्रति विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर लगाया गया। यह शिविर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व जिला जज गजेन्द्र कुमार के आदेश पर लगाया गया था।

शिविर में प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रिचा वर्मा ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये साफ सफाई , सोशल डिस्टेंसिंग, समय-समय पर हाथ धोने, काढ़ा, दूध में हल्दी डालकर पीने, अदरक और तुलसी का प्रयोग करने को कहा। 

श्रीमती वर्मा ने कहा कि इन छोटी-छोटी चीजों से कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। साथ ही समय-समय पर हाथ रहे हो और जहां पानी की समस्या है वहां सैनिटाइजर का प्रयोग करें। बराबर मास्क का प्रयोग करें साथ ही अफवाहों से दूर रहें।

उन्होंने संक्रमण के इस काल में महिलाओं के साथ हो रहे, मारपीट घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या, बच्चों के शिक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि 6 वर्ष 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार है। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार सिविल जज जूनियर डिवीज़न एवं गुलाब चंद्र तहसीलदार सदर बलिया उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments