बलिया। गोलीकांड में मृत पत्रकार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल। परिवार के भरण-पोषण की सरकार से की मांग।
सोमवार की देर शाम को फेफना थाना क्षेत्र के पत्रकार रतन सिंह की निर्मम हत्या के बाद मंगलवार की दोपहर को उनके घर पर समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल नें उनके आवास पर पहुंच कर अपनीं शोक संवेदनाएं व्यक्ति की।
जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में सपा नेत्री व जिला महासचिव पुनीता सिंह सोनी समेत तमाम नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया।
इस दौरान सपा नेत्री व जिला महासचिव पुनीता सिंह सोनी ने पत्रकार की मां तथा पत्नी से मिलकर गहरा शोक संवेदना व्यक्त, उनको रोता हुआ देख खुद पुनीता सिंह सोनी भी रो पड़ी, तथा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर योगी सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए पुनीता सिंह सोनी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त हो चुकी है। थाना चौकियों में फरियादियों की दुर्दशा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार का खुलेआम हत्या कर दिया जाना सरकार व कानून व्यवस्था की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है।
उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि घटना में शामिल सभी दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए तथा उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। तथा मृतक पत्रकार के परिजनों को ₹5000000 का मुआवजा दिया जाए मृतक के पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।
ऐसा नहीं किए जाने की दशा में समाजवादी पार्टी कड़ा कदम उठाने के लिए बाध्य होगी।
0 Comments