Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्रवृत्ति के लिये आधार कार्ड अनिवार्य



छात्रवृत्ति आवेदन पत्र छात्र स्तर से ऑनलाइन होगा अग्रसारित


बलिया। जनपद के समस्त केंद्रीय, राज्य, डीम्ड व समस्त प्रकार के शिक्षण संस्थाओं के निदेशक/संचालकों/ प्रबंधकों/ प्रधानाचार्य को सूचित करते हुए सह जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया है कि भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनातर्गत छात्रों के आधार नंबर का ऑथेंटिकेशन होने के पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था में छात्र का आधार नंबर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग व जन्मतिथि का मिलान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) से ऑनलाइन मिलान किया जायेगा। छात्रवृत्ति आवेदन पत्र छात्र स्तर से ऑनलाइन अग्रसारित होगा। सभी छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध होना चाहिये, जिन छात्रों के पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें प्रत्येक दशा में आधार कार्ड बनवा ले, जिसके पास आधार कार्ड उपलब्ध है वह आधार नंबर को अपने मोबाइल नंबर एवं राष्ट्रीयकृत, निजी, ग्रामीण बैंकों में खुले बैंक खातों से लिंक/ फीड करा ले। हाईस्कूल अंक प्रमाण पत्र में अंकित नाम तथा माता-पिता/पति के नाम व जन्मतिथि के अनुरूप ही आधार कार्ड में अपडेट कराये। आधार कार्ड में यदि लिंग जेंडर गलत है तो उसको शुद्ध कराये।

Post a Comment

0 Comments