बैठक मैं खरवार जाति प्रमाण पत्र जारी ना होने तथा अन्य मूलभूत समस्याओं पर वक्ताओं ने चर्चा की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रादेशिक खरवार सभा के जिला मंत्री राघवेंद्र प्रताप खरवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग,अनुभाग 3 के द्वारा बार-बार निर्देशों एवं जिलाधिकारी बलिया के स्पष्ट निर्देश जिसमें स्पष्ट किया गया है।
कि खरवार जाति के सदस्यों का जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु, जातिसूचक शब्दों एवं बोलचाल की भाषा एवं पुकारू नाम को ही आधार ना माना जाए।
अपितु आवेदक के बारे में स्थली पूछताछ परिवार रजिस्टर का नकल. टी सी. शपथ पत्र, को 'ई'आधार मानकर सुगमता पूर्वक जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए।
इस पर शासनादेश के बावजूद भी जनपद के सभी तहसीलों में जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है।
जाति प्रमाण पत्र के अभाव में खरवा समाज के छात्रों एवं खरवार जाति के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।
शासन और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनपद के सभी तहसीलों में जाति प्रमाण पत्र अविलंब जारी कराने की मांग की गई।
बैठक में मुख्य रूप से संतोष खरवार ,प्रियांशु कुमार, सुनील खरवार ,गौरी शंकर,राजीव खरवार ,गिरजाशंकर,विष्णु खरवार, विनय खरवार,प्रदीप खरवार,अजय खरवार एवं अखिलेश खरवार आदि खरवार समाज के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-रजनीश कुमार
0 Comments