Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद बलिया में पत्रकार समाज कल्याण समिति का प्रथम स्थापना दिवस तथा संस्थापक महोदय का जन्म दिन धूम धाम से मनाया गया






बलिया, उत्तर प्रदेश
पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के संस्थापक व अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल का जन्मदिवस एवं संस्थान के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार की दोपहर को 2 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग (live) के माध्यम से सिकन्दरपुर बस स्टैण्ड चौराहे पर स्थित जागरण संवादाता धीरज मिश्रा के कार्यालय पर केक काटकर मनाया गया।

इस अवसर पर ज्ञान की देवी माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित किया गया,ततपश्चात पत्रकारों द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया।

इस अवसर पर पत्रकार धीरज कुमार मिश्रा नें कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों की हत्या होना लोकतंत्र की हत्या होने के बराबर है, उसपर भी पत्रकार हितों के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम न उठाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण बात है।


पत्रकार रजनीश कुमार श्रीवास्तव नें कहा कि आए दिन पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं उनके खिलाफ फर्जी मुकदमें हो रहे हैं उनको फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है,जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

पत्रकार नुरुलहोदा खान नें कहा कि पत्रकारों की हर तरह की लड़ाई लड़ने के लिए संगठन का होना अतिआवश्यक है।

संगठन के जिलाध्यक्ष मो. इमरान खान नें कहा कि आज 2 अगस्त के दिन (PSKS)का प्रथम स्थापना दिवस है ये दिन इस लिए और खास हो जाता है क्योंकि आज ही के दिन संगठन के संस्थापक श्री सूरजभान बघेल जी का जन्म दिन भी है,इस लिए आज के दिन हम लोगों की खुशी और दोहरी हो जाती है।

इस अवसर पर अजय तिवारी,संजीव सिंह,नरायण तिवारी,अरविंद पाण्डेय,निकेश राय,ज्ञान प्रकाश,निखिलेश्वर भाष्कर,रजनीश कुमार,विनोद गौतम,सनोज गौतम,लड्डन भाई, समीर कुमार ,डी प्रसाद,सनोज कुमार चौहान, अनिल कुमार ,आरिफ अहमद रसड़ा से,अख्तर जमील रसड़ा, महेश कुमार रेवती से आदि पत्रकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-ज्ञान प्रकाश

Post a Comment

0 Comments