रेवती।बलिया पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बुधवार को रेवती थाने का औचक निरीक्षण किया। इस संबंध में रेवती प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गायघाट में हुए राघवेंद्र हत्याकांड की विवेचना के बाबत उन्होंने जानकारी लिया। उन्होंने थाने में रखे विभिन्न अभिलेखों की जांच किया तथा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को निर्देशित किया कि क्षेत्र में हो रहे अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखें और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। इस बीच रेवती थाने में पुलिस अधीक्षक 3 घंटे तक जमे रहे और विभिन्न बिंदुओं पर प्रवीण कुमार सिंह से जानकारी लिया। जहां उनके साथ एसओजी पुलिस टीम भी मौजूद रही। इस मौके पर उप निरीक्षक परमानंद त्रिपाठी सूर्यकांत पांडेय, माया शंकर दुबे, गजेंद्र राय, सदानंद यादव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-महेश कुमार
0 Comments