Ticker

6/recent/ticker-posts

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

बलिया: 9 अगस्त को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एसपी शाही ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक की। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापक, ऑब्ज़र्वर और मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि हर परीक्षा की तरह इस परीक्षा में भी सुचिता का ख्याल रखना होगा। सभी संबंधित मैसेज को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की दूरी तक फोटोस्टेट, साइबर कैफे आदि की दुकानें बन्द रहेंगी। उन्होंने परीक्षा बाद कापी सील करने से सम्बंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। कहा, परीक्षा समाप्त होने के बाद ओएमआर सीट की मूल प्रति वंचित सामग्री के साथ नामित नगर प्रभारी के माध्यम से परीक्षा आयोजक विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के यहां जाएगी। उन्होंने समस्त केंद्र प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि जब तक ओएमआर सीट को लेकर जाने वाला वाहन शहर से बाहर न चला जाए, तब तक प्रभारी के साथ ही रहेंगे। जबकि ओएमआर शीट की दूसरी प्रति नोडल समन्वय की सहायता से एक साथ एकत्रित कर ट्रेजरी में जमा होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन, एडीएम रामआसरे, एसडीएम सदर राजेश यादव, एसडीएम रसड़ा मोती लाल यादव, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments