रेवती,बलिया। रेवती थाना अंतर्गत गायघाट में 20 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में आरोपी गायघाट के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय प्रताप सिंह को छुड़ाने के लिए ग्राम प्रधान मीनू सिंह सैकड़ों महिलाओं पुरुषों के साथ रेवती थाने में पहुंच गई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर बरसी ग्राम प्रधान मीनू सिंह ने कहा कि हमारे पति विजय प्रताप सिंह निर्दोष हैं।
उनको फर्जी तरीके से राजनीतिक व्यवस्था के कारण फसाने की कोशिश की गई है। उनका आरोप था कि रेवती पुलिस 3 दिन से पकड़ कर थाने में रखी है। और उन्हें छोड़ नहीं रही है। जब तक उन्हें छोड़ा नहीं जाता तब तक वह थाने परिसर से नहीं जाएंगी। उपस्थित सैकड़ों गायघाट ग्राम वासियों ने चिल्ला चिल्ला कर कहा कि एक सीधे-साधे व्यक्ति को फर्जी तरीके से फसाने की कोशिश की जा रही है। जिनका इस हत्या से कोई लेना देना नहीं है। मीनू सिंह के तीनों बच्चे रचना सिंह, कविता सिंह, और सत्यम सिंह, चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे। हमारे पिता एक अच्छे शिक्षक होने के साथ-साथ बहुत विनम्र और शालीन स्वभाव के हैं। राजनीतिक व्यवस्था के चलते उन्हें फसाने की कोशिश की जा रही है। ग्राम प्रधान मीनू सिंह ने कहा कि जब तक मेरे पति को छोड़ा नहीं जाएगा मैं अपना जान दे दूंगी लेकिन थाने से नहीं जाऊंगी।पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद सभी महिलाएं घर चली गई। गायघाट के सैकड़ों ग्राम वासियों ने पुलिस प्रशासन से कहा कि पुलिस को चाहिए कि असली अपराधी के पास पहुंचे और निर्दोष को बरी करें।
जैसे ही सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों के थाना में पहुंचने की सूचना मिली क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार सिंह बैरिया एसएचओ संजय त्रिपाठी, हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय, सहतवार थाना अध्यक्ष मंटू राम, महिला थाना भी रेवती थाने में पहुंच गयी। ज्ञातव्य हो कि रेवती पुलिस ने एक चोरी की बाइक पकड़ा है। कुछ लोगों का कहना है। कि उस बाइक से भी हत्यारों के सुराग जुड़े हो सकते हैं। जिसकी छानबीन की जा रही है। बैरिया क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पकड़ी हुई बाइक किसके नाम से रजिस्ट्रेशन है। इसके लिए आरटीओ ऑफिस में पता करने के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि पुलिस नहीं चाहेगी कि किसी भी निर्दोष को फसाया जाए मामले की जांच की जा रही है।
वफादार बेजुबान भी पहुंचा थाने, बैठा रहा चैम्बर के सामने
रेवती। बलिया वफादारी की चर्चा जब भी होती है, उसमें कुत्ते सबसे आगे रहते हैं। मिसाल आज फिर एक कुत्ते ने पेश की और प्रदर्शन के दौरान पूरी अवधि तक एसओ के चैम्बर के आगे बैठा रहा। उसकी खामोश नज़रें शायद इसी इंतज़ार में थीं कि अपने मालिक को नजर भर देख ले।
बता दें कि गायघाट के लोगों का आरोप है कि हत्या के मामले में प्रधान प्रतिनिधि को साजिशन फंसाया जा रहा है। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं थाने पर पहुंची थीं। उनके पीछे-पीछे प्रधान का पालतू कुत्ता भी हो लिया था। उसकी खामोश जुबान शायद यही कह रही थी कि छोड़ेंगे न हम तेरा साथ ओ साथी मरते दम तक... ।
रिपोर्ट-महेश कुमार
0 Comments