रेवती,बलिया। बेटा पैसा लेने गए व्यक्ति के साथ मनबढ़ युवकों ने की मारपीट, जबकि एक अन्य घटना में दरवाजे पर सो रहे व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडों से मार कर घायल कर दिया,जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
परमानंद के डेरा गांव निवासी अंकित मौर्या शनिवार की देर सायं तुरहा टोली (वार्ड नम्बर 6) में गामा तुरहा के यहां बकाया पैसा की वसूली करने गया था।इसी बीच वहां दूसरे पक्ष के कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया,जिसपर युवकों ने अंकित मौर्या की पिटाई कर दी जिसके बाद अंकित ने इसकी सूचना अपने भाई रंजीत मौर्या को दी,रंजीत मौर्या की सूचना पर उपनिरीक्षक गजेद्र राय अपने मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे तो सभी लोग वहां से फरार हो गये।
घटना की रात ही एक ब्यक्ति के बरामदे में सोये ड्राईवर विरन अंसारी को अज्ञात हमलावरों नें लाठी डंडा से मार कर घायल कर दिया।
घटना के बाद जूटे आस पास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य रेवती पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट-महेश कुमार
0 Comments