Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज सेवा के लिए सदा याद किए जाते रहेंगे स्व. वीरेंद्र सिंह


रसड़ा (बलिया) : समाज सेवा के क्षेत्र में स्व. वीरेंद्र सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आजीवन, मजदूरों, असहायों, पीड़ितों एवं शोषितों जनों के उत्थान के लिए संघर्ष किया। आज जरूरत है कि उनके आदर्शों को आत्मसात कर एक नये समाज की संरचना किया जाय। 

उपर्युक्त बातें भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने मंगलवार की सायं पहाड़पुर में आयोजित समाज सेवी स्व. वीरेंद्र सिंह के श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व पूर्व सांसद ने दी सहकारी बैंक के चेयरमैन चंद्रशेखर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवीण सिंह के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ किया। इस मौके पर चंद्रमा सिंह, अरविंद सिंह, अजय यादव, बलिराम सिंह, विजय शंकर यादव ने भी उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालाते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।


रिपोर्ट- आरिफ अहमद अंसारी

Post a Comment

0 Comments