Ticker

6/recent/ticker-posts

इस पूर्व विधायक प्रत्याशी नें BSP छोड़ पकड़ा BJP का दामन



By.नुरुलहोदा खान

सिकन्दरपुर। पूर्व BSP विधायक प्रत्याशी BSP छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल राज्यसभा सांसद नें कराया पार्टी में शामिल क्षेत्रीय विधायक भी रहे मौजूद।


पूर्व BSP विधायक प्रत्याशी  चन्द्रभूषण राजभर नें एक कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए ।उनके पैतृक आवास (ग्राम सभा सिसोटार) पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि थे राज्य सभा सांसद शकलदीप राजभर,तथा विशिष्ठ अतिथि थे क्षेत्रीय विधायक संजय यादव।

रविवार को हुए इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि शकलदीप राजभर नें (चन्द्रभूषण राजभर) को फूलमाल पहना कर पार्टी में उनका स्वागत किया तथा विशिष्ठ अतिथि विधायक संजय यादव नें उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

विधायक संजय यादव ने कहा कि सकलदीप राजभर के पार्टी में आने की मुझे बहुत खुशी हुई, इनके समाज के लोगों के लिए हम लोगों से जो बन पड़ेगा करेंगे। और भारतीय जनता पार्टी इनके कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेगी।

राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने कहा कि, चंद्रभूषण राजभर के पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। कहा कि मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के मंशा अनुरूप, कार्य करने पर पार्टी इनको तथा इनके लोगों के लिए सम्मानजनक कार्य करेगी।

इस अवसर पर चन्द्रभूषण राजभर नें कहा कि बहुजन समाज पार्टी को छोड़ कर आज मैं बहुत खुश हूं, मेरे समाज के लोग भी मेरे साथ हैं। मैं यहां पर उपस्थित सभी लोगों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

चंद्रभूषण राजभर 2012 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। तथा पूर्व में बीएसपी के जिला महामंत्री भी रह चुके हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र यादव ने तथा संचालन चन्द्रभूषण राजभर नें किया।

Post a Comment

0 Comments