नगरा,बलिया। नगरा नगरपंचायत अंतर्गत, ग्राम सभा,मलप हरसेनपुर स्थित श्री राम जानकी मंदिर एवं श्री कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिससे पूरे ग्राम सभा के लोगो में हर्ष व्याप्त है ।
इस खुशी के अवसर पर, मंदिर के संचालक अजय मिश्रा एवं उनके यजमान बृजभूषण सिंह तथा धनंजय सिंह के द्वारा जन्मोत्सव पर विधिवत पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया, पूजा के उपरांत भगवान के जन्म के समय आरती एवं शंख, घंट एवं वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ पंडितों द्वारा आरती किया गया,आरती के पश्चात पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद नवजात श्रीकृष्ण के जातकर्म, नालच्छेदन, षष्ठीपूजन और नामकरण आदि करने के उपरांत संगीतमय भजनों की प्रस्तुति सराहनीय रही।
इस दौरान सरकारी नियमों का पालन करते हुवे (covid-19)के मद्देनजर शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए,समस्त यजमान को प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम को विराम करने में तत्पर राम जानकी मंदिर के आयोजकों ने तीन दिन तक कार्यक्रम करने का संकल्प लिया जो सराहनीय है ।
अहम भूमिका निभाने में बृजभूषण सिंह, धनंजय सिंह,अनिल सिंह,बीरबहादुर सिंह,विपिन सिंह ,नंदू सिंह, कृष्ण कुमार चौबे,डॉ राकेश सिंह, अनिल सिंह,दुर्गेश कुमार सिंह, श्रवण कुमार सिंह, शारदा नंद मिश्रा, लालजी मिश्रा, प्रभात मिश्रा जी के साथ दर्जनों पुरुष एवं महिला उपस्थित रही।
ये सारा कार्यक्रम अजय मिश्रा के देख रेख में सम्पन्न हुआ।
0 Comments