Ticker

6/recent/ticker-posts

गेहूं लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर खलासी दोनों घायल।

 

बलिया: बलिया जनपद के उभांव थाना के बलिया-सोनौली मार्ग पर उभांव गांव के समीप रेल अंडर पास के आगे गेहूं लदा ट्रक अनियंत्रित होकर रविवार की शाम को बंधे से नीचे पलट गया। 

जिससे चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद जुटे लोगो ने एम्बुलेंस को फोन किया तथा बुरी तरह से घायल चालक को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुवे  डॉक्टर ने चालक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


प्राप्त सूचना के अनुसार सिवान जिले के दरवदा थाना के मछौटी गांव निवासी 25 वर्षीय चालक नितेश कुमार और 20 वर्षीय खलासी सोनू कुमार बिल्थरारोड के अवाया गांव स्थित एक मिल से ट्रक पर गेहूं लादकर सलेमपुर पहुंचाने जा रहा था। कि तुर्तीपार मार्ग पर रेलवे अंडर पास के आगे जाकर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और बंधे से लगभग 15 फिट नीचे जाकर पलट गया।



घटनास्थल पर जुटे लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा चालक नितेश कुमार को सीएचसी सीयर पहुचाया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीरावस्था के चलते बलिया रेफर कर दिया गया। डॉक्टर के अनुसार चालक नितेश की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं घटनास्थल के पास स्थित एक निजी अस्पताल में खलासी सोनू ने मरहम-पट्टी करवा लिया।

मौके पर मौजूद  लोगों ने बताया कि पीछे से कोई बोलेरो गाड़ी वह बटे साइड दे रहा था जिसमें और पटिया पर गड्ढा होने के कारण  लगभग 4 बजे के करीब ट्रकBR    29ag 3152 खाई में पलटी मार दी है गेहूं भरा हुआ है पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से रोड की पटिया गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिससे आए दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है मौके पर पुलिस भी पहुंच गई खलासी की स्थिति अस्पताल में गंभीर बनी हुई है डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है


रिपोर्ट-राममिलन यादव

Post a Comment

0 Comments