Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार बाइक से धक्का लगने से शौच करने जा रहा 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल



काजीपुर, बलिया। मनियर मार्ग पर खरीद कण्टा के समीप तेज रफ्तार बाइक के धक्के  से शौच करने जा रहा 50वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल का इलाज वाराणसी में चल रहा है।


तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा खरीद निवासी बीरबल वर्मा 52 पुत्र भोला वर्मा शनिवार की शाम को खेत की तरफ शौच करने जा रहे थे वह जैसे ही खरीद कंटे के समीप पहुंचे। कि अचानक मनियर की तरफ से आ रहे बाइक सवार नें उन्हें जोरदार धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सूचना पाकर पहुंचे परिजन उन्हें
निजी साधन से इलाज हेतु वाराणसी लेकर चले गए जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

जबकि घटना के बाद स्थानीय चट्टी पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया जबकि उसका एक अन्य साथी वहां से फरार हो गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम रवि राम पुत्र मानिकचंद पन्दह का रहने वाला बताया है।


रिपोर्ट::-सनोज कुमार चौहान


Post a Comment

0 Comments