Ticker

6/recent/ticker-posts

23 गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क चढ़ी ताना शाहों की भेंट



सिकन्दरपुर,बलिया। सरकार द्वारा गांव के विकास हेतु लाखों रुपए खर्च कर ग्राम प्रधान निधि में भेजे जाते हैं लेकिन बावजूद इसके आज भी गांव की सड़कें बदहाल स्थिति में पड़ी हुई हैं सरकार भले ही गांव के विकास व डिजिटल इंडिया की बात करें लेकिन आज भी गांव के लोग कीचड़ में आवागमन करने को मजबूर हैं।

स्थानीय तहसील क्षेत्र के पंदह ब्लॉक के मासूमपुर गांव में आज भी लोगों को आने जाने के लिए प्रतिदिन कीचड़ में ही आना जाना पड़ता है स्थानीय लोगों द्वारा जिसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को भी दी गई लेकिन बावजूद इसके ग्राम प्रधान व सचिव के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है । 

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क 23 गांव को जोड़ती है बावजूद इसके विगत 5 सालों में आज तक एक भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ गांव के रिंकू पांडे ब्रह्मानंद यादव राम अवध यादव मुन्ना खान रामाशंकर यादव राकेश कुमार यादव ने बताया कि मासूमपुर के गांव के बीच से होकर जाने वाली सड़क सोनपुरवा पक जाती है जिससे प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं ।

बावजूद इसके इस सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा गांव के विकास से लाखों रुपए प्रत्येक वर्ष दिए जाते हैं लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा केवल गांव का विकास नगर अपना विकास किया जा रहा है ग्रामीणों ने तत्काल इस सड़क के निर्माण की मांग की है ।


रिपोर्ट:-नुरुलहोदा खान

Post a Comment

0 Comments