बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया देेवेेंद्र नाथ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान क्रम में आज दिनांक 02.08.2020 उ0नि0 नरेन्द्र कुमार यादव व उ0नि0 सुशील कुमार थाना खेजुरी मय हमराह व उ0नि0 अमरजीत यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया मय हमराह द्वारा द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 156/19 धारा 357/380 भादवि व मु0अ0सं0 72/2020 धारा 457/380 भादवि थाना सिकन्दरपुर का 15000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी मुराली पुत्र पुर्णमाशी निवासी रामपुर तिरनई थाना उभांव बलिया को उसके दो अन्य साथियों मुन्ना व कैलाश के साथ मुखबीर की सूचना पर फिरोजपुर प्राथमिक पाठशाला थाना खेजुरी बलिया से समय 03.00 बजे गिरफ्तार किया गया।
जामातलाशी में उक्त तीनों के कब्जे से चोरी के जेवरात, मोबाईल व 76000/- रुपये नकद तथा 02 अदद कट्टा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद चाकू बरामद हुआ। पुछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने 17/18 जुलाई 2020 को थाना गड़वार क्षेत्र के सीकटौटी गांव में पैसे व जेवरात की चोरी किये थे तथा मुराली द्वारा बताया गया कि मैं अपने अन्य साथियों के साथ थाना सिकन्दरपुर के मिल्की मोहल्ला में 11/12 अगस्त 2019 व रामबारी मिसरौलिया में 19/20 मई 2020 को चोरी कियें थें। इनके द्वारा गड़वार सिकन्दरपुर के साथ ही जनपद देवरिया, मऊ, गाजीपुर, व जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में दर्जनों चोरियां करने की बात स्वीकार की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना खेजुरी पर मु0अ0सं0 66/2020 धारा 411,413 भादवि व मु0अ0स0 67,68,69/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर, चालान न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- मुराली उर्फ मुरली पुत्र पूर्णमाशी मुसहर निवासी रामपुर तिरनई थाना उभांव जनपद बलिया
2- कैलाश मुसहर पुत्र केदार मुसहर निवासी बड़का गाँव थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
3- मुन्ना उर्फ कालीचरण पुत्र बलि उर्फ सुक्खु निवासी बड़ागाँव थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया (स्थायी पता ग्राम हाटा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर)
*मुराली उर्फ मुरली का आपराधिक इतिहासः-*
1- मु0अ0सं0 156/2019 धारा 357/380 भादवि थाना सिकन्दरपुर बलिया
2- मु0अ0सं0 72/2020 धारा 457/380 भादवि थाना सिकन्दरपुर बलिया
3- मु0अ0सं0 121/2013 धारा 395,397 भादवि थाना उभांव बलिया ।
*बरामदगी :-*
1- चोरी के जेवरात- 08 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 बिछीया,01 मंगलसूत्र पीली धातु, 01 चैन पीली धातु, 01 अंगुठी पीली धातु,01 जोड़ी टप्स पीली धातु , 04 नाक का किल पीली धातु।
2- 02 अदद अवैध कट्टा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद चाकू ।
3- 76,000/- रूपये नकद ।
*अनावरित अभियोगः-*
1- मु0अ0सं0 156/2019 धारा 357/380 भादवि थाना सिकन्दरपुर बलिया
2- मु0अ0सं0 72/2020 धारा 457/380 भादवि थाना सिकन्दरपुर बलिया
3- मु0अ0सं0 129/2020 धारा 380 भादवि थाना गड़वार बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :-*
1- उ0नि0 नरेन्द्र कुमार यादव थाना खेजुरी बलिया ।
2- उ0नि0 सुशील कुमार थाना खेजुरी बलिया ।
3- उ0नि0 अमरजीत यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया मय हमराह ।
4- हे0का0 विनोद कुमार यादव थाना खेजुरी बलिया ।
5- आरक्षीगण-रत्नाकर सिंह, मनोज यादव ,उदयभान यादव व अश्वनी सिंह थाना खेजुरी बलिया ।
*दिनांक – 02.08.2020*
रिपोर्ट- नुरुलहोदा खान
0 Comments