वाराणसी, 9 अगस्त, 2020
कोरोना महामारी के मद्देनजर काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब की पहल पर जिला प्रशासन ने मीडिया कर्मियों की कोविड-19 जाँच के लिए आज पराड़कर स्मृति भवन में शिविर का आयोजन किया। इसमें 68 से अधिक मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच हुई। इसमें 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये।
शिविर के दौरान सीएमओ वीबी सिंह, एसीएमओ व कोविड रैपिड एक्शन टीम में प्रभारी डा॰ संजय राय के साथ संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी व महामंत्री मनोज श्रीवास्तव, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री चंदन रूपानी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार, संघ के उपाध्यक्ष देवकुमार केशरी, कमलेश चतुर्वेदी, मंत्री पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, राजेन्द्र यादव, रोहित चतुर्वेदी मौजूद थे।
इस बीच वहां पहुचे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी शिविर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सतर्कता ही इसका बेहतर इलाज है। पॉजिटिव पाये गये लोग होम आइसोलेशन में रहें। अगर किसी प्रकार की दिक्कत बढ़ती है तो वह सम्पर्क सकते हैं। उन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया जायेगा।
शिविर के दौरान जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, उन्हें कैम्प में मेडिकल किट प्रदान की गयी।
मनोज श्रीवास्तव
महामंत्री
0 Comments