रिपोर्ट-अख्तर जमील
बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में मनाई गई पूर्व मंत्री घुरा राम की श्रद्धांजलि सभा आपको बता दें कि इनकी मृत्यु 15 जुलाई को लखनऊ केजीएमसी हॉस्पिटल में हो गई थी जिनकी आज श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी इस सभा में उपस्थित सभी लोगों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
पूर्व मंत्री के पैतृक गांव पहाड़पुर में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा वहीं सपा के दिग्गजों ने भी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी वीडियो कॉलिंग के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि जैसे ही लॉकडाउन खत्म होता है मैं उनके गृह जनपद पहुंचकर उनके परिवार से मिलूंगा।
घूरा राम बीएसपी में विधायक रहते हुए मंत्री पद भी संभाला था वहीं कुछ वर्षों से वह समाजवादी पार्टी की राजनीति कर रहे थे उनके अचानक निधन से पूरे बहुजन सहित क्षेत्र के सभी लोगों में शोक की लहर थी जिनकी आज उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई इस श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय घूरा राम के पुत्र डॉक्टर संतोष कुमार जी उनके छोटे भाई सुभाष राम जी सहित उनकी माता जी उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार राम, पूर्व जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, जिला अध्यक्ष राज्य मंगल यादव, मिठाई लाल भारती, सुभाष राम संतोष कुमार, मतलूब अख्तर, गुलजार अहमद, मोहम्मद शमीम, बीरबल राम, नूरुल बसर अंसारी, सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments