रिपोर्ट-अख्तर जमील
बलिया। जिले के रसड़ा स्थित नवीन कृषि मंडी में मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी के आदेशों की उड़ाई जा रही है खुलेआम धज्जियां जी हां आपको बता दें कि कृषि मंडी में रोज काफी भीड़ होती है हजारों की संख्या में लोग मंडी में आते हैं लेकिन मंडी समिति के तरफ से कोविड-19 से बचाव के कोई भी इंतजाम नहीं दिखे और वहां पुलिस प्रशासन का भी सिपाही नहीं नजर आया मंडी में लोगों की भीड़ इतनी थी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नामुमकिन था और बहुत से लोगों के चेहरे पर माक्स भी नहीं दिखे मंडी समिति द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा से काफी खिलवाड़ हो रहा है जिसमें मंडी द्वारा नाही सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था की गई है नाही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हेतु दुकानों को दूर-दूर लगाया गया है ऐसे में जब हमारी न्यूज़ टीम जब मंडी कार्यालय पहुंची तो वहां पर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी नहीं नजर आया ऐसे में शासन प्रशासन पर एक सवाल खड़ा हो रहा है क्या केवल हवा हवाई ही है आदेश या जमीन पर भी कुछ आदेशों का पालन हो रहा है ऐसे में जब मंडी सचिव अमित कुमार से न्यूज़ चैनल ने फोन से बात की तो उनका जवाब संतोषजनक नहीं मिला एक तरफ जिले में बढ़ती महामारी के बीच 16 लोगों ने दम तोड़ दिया और संक्रमित लोगों की संख्या 1500 के करीब हो गई है ऐसी दशा में संक्रमण का खतरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में भी प्रशासन की भारी लापरवाही से कहीं बलिया जिला बुहान ना बन जाए।
0 Comments