Ticker

6/recent/ticker-posts

नहीं रहे हर दिल अजीज,सरकारे आसी के मैनेजर एकबाल अहमद हिंदी


सिकन्दरपुर, बलिया। मदरसा दारुल उलूम सरकारे आसी के मैनेजर इकबाल अहमद हिंदी का देहांत होनें से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर।

नगर के मोहल्ला डोमनपूरा निवासी तथा मदरसा दारू उलूम सरकारे आसी के मैनेजर एकबाल अहमद हिंदी का शोमवार की दोपहर को ईलाज के दौरान मौत हो गई।
शोमवार की सुबह 11 बजे उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई आनन फानन में परिवार वाले उन्हें मनियर रोड स्थित संजीवनी मेडिकेयर हॉस्पिटल ले गए जहां पर दोपहर को ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

इस दुखद घटना के बाद उनके पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। उनकी मौत की खबर सुनकर दोपहर से ही उनके जानने वालों का आना जाना लगा है।
उनकी जनाजे की नमाज असर के नमाज बाद ,मदरसे के पास अदा की जाएगी ततपश्चात ,लटहा पर उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा।


रिपोर्ट-नुरुलहोदा खान

Post a Comment

0 Comments