सिकन्दरपुर, बलिया।
रिटायर्ड अधिशासी अधिकारी का दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत, पूरे परिवार में शोक की लहर।
नगर निवासी रिटायर्ड अधिशासी अधिकारी जनार्दन पांडे का रविवार की दोपहर को दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक मृत्यु हो गई।उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे कस्बे में शोक की लहर है।वहीं उनकी मृत्य से मोहल्लावासीयों में काफी निराशा है।
उनकी आकस्मिक मृत्यु की खबर सुनकर दोपहर से ही उनके जानने वालों का उनके घर पर आना जाना लगा है। लोग शोकाकुल परिवार को। सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं।
वहीं उनके शुभचिंतकों में रहे राजू पांडे प्रधान, जय राम पांडे, ददन पांडे, रविंद्र पांडे,जीतन पांडे,राजेश पांडे, धर्मेंद्र तिवारी, आकाश तिवारी,रितेश दुबे, पिंटू पाठक, श्यामू पांडे,देवेंद्र पांडे,भोला पांडे,विजय प्रजापति आदि लोगों नें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए, बारी बारी से उनके आवास पर उपस्थित होकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
श्री पाण्डेय अधिशासी अधिकारी के पद पर रहते हुए बांसडीह, सहतवार,रेवती,मऊ जिले के अदरी आदि कई नगर पंचायतों का कार्यभार संभाला था अपने कार्यकाल में उन्होंने इमानदारी व निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए कई नगर पंचायतों में अपनी सेवाएं दीं थी।
मोहल्ले वासियों का कहना है श्री पांडे बहुत ही खुश दिल मिजाज के थे उनकी अचानक मृत्यु होने से उनके परिवार का बुरा हाल है।
0 Comments