By. नुरुलहोदा खान
बलिया: सीएचसी सुखपुरा में बनाए गए अस्थाई जेल की व्यवस्था के सम्बंध में जिलाधिकारी एसपी शाही ने अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी है। साथ ही प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट तथा पुलिस की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नामित करते हुए बेहतर ढंग से संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। यहां निर्बाध बिजली आपूर्ति का भी निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने अस्थाई जेल पर सुरक्षा बल व आवश्यकतानुसार पीएसी की तैनाती तथा संचार व्यवस्था के लिए आरटी सेट लगाने की जिम्मेदारी एसपी को दी है। होमगार्ड कमांडेंट जरूरत के हिसाब से होमगार्ड तैनात करेंगे। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया है कि आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकीय स्टाफ की तैनाती करें तथा अपने स्तर से हमेशा पर्यवेक्षण करते रहेंगे। जेल में आने वाले नए बन्दियों का थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर आदि से मेडिकल चेकअप भी करते रहेंगे। जरूरत के हिसाब से जेल प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे।
नगरपालिका के ईओ व डीपीआरओ को निर्देश दिया है कि जेल में पानी की आपूर्ति, सेनेटाइजेशन, सफाई कर्मियों की तैनाती व समय-समय पर इन व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग भी करेंगे। अस्थाई जेल की मांग के अनुसार खाद्यान्न तथा एलपीजी सिलेंडर की उपलब्धता जिला पूर्ति अधिकारी के जिम्मे होगी।
ठेला व पटरी व्यवसाइयों को आज से छूट
कन्टेनमेंट जोन के बाहर 3 अगस्त से सभी दुकानें सशर्त खुलेंगी
पर हरहाल में रखना होगा मास्क व सोशल डिस्टेंस का ख्याल
बलिया: लॉकडाउन की लंबी अवधि के बाद सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी व ईओ (नपा) की रिपोर्ट के आधार पर ठेला, खोमचा व पटरी दुकानदारों को आंशिक छूट देने का निर्णय जिलाधिकारी एसपी शाही ने लिया है। शहर की पांच सड़कों पर ही आज (30 जुलाई) से ठेला खोमचा वाले अपना व्यवसाय कर सकेंगे। इसके अलावा शनिवार व रविवार की बन्दी के बाद सोमवार (3 अगस्त) से शहर में कंटेन्मेंट जोन के बाहर सभी दुकानें सशर्त खुल सकेंगी। बशर्ते सभी को मास्क व सोशल डिस्टेंस का ख्याल हर हाल में रखना होगा।
जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, कोतवाल व ईओ को निर्देश दिया है कि कंटेन्मेंट जोन का चिन्हांकन, बैरिकेडिंग व चेतावनी चिन्ह लगाकर नियमित अनाउंसमेन्ट की कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। कंटेन्मेंट जोन में लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट को लागू प्रतिबन्ध का प्रभावी ढंग से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए।
इन पांच जगहों पर लगेंगे ठेला खोमचा
डीएम श्री शाही ने बताया कि शहर के चंद्रशेखर पार्क से रामलीला मैदान, चंद्रशेखर पार्क से मालगोदाम रोड, चंद्रशेखर पार्क से नया चौक, चंद्रशेखर पार्क से बाबा बालेश्वर नाथ रोड तथा एससी कालेज के मैदान में ही ठेला खोमचा लगाए जा सकेंगे।
0 Comments