Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रथम पुण्य तिथि पर स्मरण किये गये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संघ चालक प्रो0आत्मा सिंह


(चिलकहर,बलिया)  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संघ चालक एवं मर्यादा पुरुषोत्तम स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुडसरी रतनपुरा के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो0 आत्मा सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर चिन्तामणिपुर स्थित उनके पैतृक निवास पर सामान्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसमें डा0वृज राज सिंह व्यवस्था प्रमुख राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ, विनय कुमार सिंह ग्राम प्रधान चिन्तामणिपुर चन्द्र भूषण सिंह उर्फ गजानन सिंह ने सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए  एक एक कर स्व0 श्री सिंह के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया,वही स्व0 सिंह के पुत्र राजेश दीपक ने लोगों को मास्क का वितरण किया।

 डाँ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक समिति ने सोशल डिस्टेंसिग के साथ.आजाद पार्क गोपालपुर (रसडा) के प्रांगण स्थित जनसंघ के संस्थापक की यादगार मे निर्मित"डाँ0 मुखर्जी स्मृति प्रकाश स्तम्भ'' के चबुतरे के पास स्व0 सिंह का फोटो रख पुष्प अर्पित किया।शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क के संरक्षक ,  जिला पंचायत सदस्य एवं युवा सपा नेता संजय यादव ने एक सामान्य बातचीत मे कहा कि प्रोफेसर साहब राष्ट्रीय स्वयं सेवक से जुडे थे उनके संगठन और हमारे राजनैतिक दल के सिद्धांतो विचारो मे अन्तर हो सकता है फिर भी हमे यह कहने से हमे तनिक भी संकोच नही है कि स्व0 सिंह बहुत ही सरल, सहज, मृदुभाषी, गरीबों के मसीहा प्रखर वक्ता,सबके सुख दुख मे सम्मलित होने वाले व्यक्ति, सच्चे अर्थों मे समाज सेवक एवं एक नेक इंसान थे। हम ऐसे महान आत्मा को उनके प्रथम पुण्य तिथि पर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते है।

 षुष्पांजली अर्पित करने वालो मे संजय यादव संरक्षक चन्द्र शेखर आजाद पार्क गोपालपुर  गोपी शेखर चौबे अध्यक्ष डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक समिति के डा0ब्रज भुषण चौबे उपाध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान गोपालपुर , सुधीर कुमार पाण्डेय महामंत्री एवं प्रबंधक चन्द्र शेखर बाबा केशव महा विद्यालय, बबलू प्रसाद राजभर प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य' विजय कनौजिया प्रतिनिधि पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य ने स्व0 श्री सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया।

Post a Comment

0 Comments