रिपोर्ट-नुरुलहोदा खान,रजनीश कुमार
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम पर सपा सरकार में ही विश्वविद्यालय, स्पोर्ट कालेज, चंद्रशेखर उद्यान का निर्माण कार्य हुआ था शुरू- मो रिजवी
सिकन्दरपुर (बलिया) समाजवादी पार्टी की सरकार में जिले में शुरू की गई परियोजनाओं को ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपना बना कर के केवल हवा हवाई घोषणाएं कर रही है ।
आम जनता के लिए इस सरकार में कोई कार्य नहीं हो रहा है उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने शनिवार को पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा ।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जननायक चंद्रशेखर के नाम पर चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, चंद्रशेखर उद्यान बलिया, चंद्रशेखर स्पोर्ट कॉलेज पुर की स्वीकृति प्रदान करते हुए धन का भी आवंटन कर दिया गया था जिसे तत्काल तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्य भी प्रारंभ हो गए थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता समाजवादी पार्टी के कार्यों को अपना बताकर बलिया की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं ।
जबकि जिले की इन तीन बड़ी परियोजनाओ पर इस सरकार में एक भी रुपये नही प्रदान किये गए । उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की सरकार प्रदेश को धर्म जाति के नाम पर बांट कर वोट की राजनीति कर रही है । उनको ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों, मजदूरों , मजलुमो, शोषितों को से कोई मतलब नहीं है । केवल भारतीय जनता पार्टी के लोग सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए धन उगाही में लगे हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि पूरे बलिया में भाजपा के चार सांसद, दो मंत्री ,व तीन विधायक होने के बावजूद भी विगत साढे 3 सालों में पूरे बलिया जनपद में आम जनता की सुविधा के लिए कोई काम नहीं किया गया । सांसद व विधायक बड़ी-बड़ी बातें कर बलिया की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं ।
इस दौरान भीष्म यादव,रामजी यादव, अनंत मिश्रा, चंद्रमा यादव, उमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments