Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ किया पौधरोपण

पौधा लगाती हुई स्वयंसेविका
रिपोर्ट:-इमरान खान
सिकन्दरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर, आश्रम,सिकन्दरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  शुक्रवार को  विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधरोपण किया। 


 कोरोना वायरस कोविड-19 के  बढ़ते प्रसार एवं बरसात होने के कारण इकाई  के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने  महाविद्यालय में प्रस्तावित पौधरोपण के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए स्वयंसेवकों से अपने-अपने घरों में पौधरोपण करने का अनुरोध किया।

इसके बाद स्वयंसेवक हर्ष प्रताप पासवान, दुर्गा तिवारी, मणि तिवारी, चाँदनी वर्मा ,साक्षी भारद्वाज, करिश्मा पांडेय, अर्चना वर्मा ने अपने घरों पर पौधे लगाए। इस प्रकार स्वयंसेवियों ने विश्व पर्यावरण दिवस के दिन आम, सागौन, अशोक, अमरूद, शमी आदि के कुल दस पौधे लगाए। 

विषम परिस्थितियों में भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान देने के लिये कार्यक्रम अधिकारी ने उन सभी को बधाई दी। कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से वे पौधरोपण हेतु कहीं भी नहीं जा सके, जिसका उन्हें दुःख है।

 इसी क्रम में उन्होंने बताया कि आगामी जुलाई माह में वृक्षारोपण महाकुंभ के अंतर्गत एनएसएस इकाई के द्वारा वृहद पैमाने पर महाविद्यालय एवं अधिग्रहित गाँव संदवापुर में पौधरोपण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा से ही मानव तथा अन्य प्राणियों का जीवन एवं पृथ्वी सुरक्षित रह सकती है।

Post a Comment

0 Comments