सिकन्दरपुर, बलिया। हजारों श्रद्धालुओं ने अपने घर पर ही मनाया सादगी के साथ शांतिपूर्वक कबीर प्रकट दिवस इस दिवस पर भक्तो ने बताया कि हम रामपाल जी महाराज के अनुयाई हैं हमारे इष्ट देव कबीर परमात्मा है जो कि 600 साल पहले लहरतारा नाम तालाब वाराणसी में प्रकट हुए थे कि आज हम अपने घर पर ही शांतिपूर्वक दिवस को मनाया एवं भक्त लालवावू शर्मा जी ने बताया कि हम भक्त लोग शास्त्र अनुकूल भक्ति करते हैं जिससे शास्त्र अनुकूल भक्ति करने से हम परम धाम को प्राप्त होते हैं
0 Comments