देश में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रसार को रोकने में मास्क की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम,सिकंदरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाएँ एवं स्वयंसेवक 'मेरा मास्क, मेरी शान' अभियान के अंतर्गत अपने घरों में मास्क बना रहे हैं।
मास्क बनाने का कार्य इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह के निर्देशन में हो रहा है।
मास्क बना रहे कोरोना योद्धाओं में उर्मिला सिंह, डॉ कृष्ण कुमार सिंह, करिश्मा पांडेय, संजू शर्मा, हर्ष प्रताप पासवान, रेनू वर्मा, सरोज यादव, दुर्गा तिवारी, पूजा प्रजापति,मणि तिवारी, पल्लवी पांडेय, अंकित कुमार गुप्ता, वंदना पांडेय, सोनू कुमार, नवनीत कुमार, संदीप कुमार, मुकेश चौरसिया, वैभव वर्मा, अनुराग यादव आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अब देश में कोरोना वायरस कोविड-19 का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसे मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिये रोकना बहुत आवश्यक है।
इस समय इसे रोकने के तीन ही उपाय हैं - हाथों को साबुन से बार-बार अच्छी तरह से धुलना या 65 प्रतिशत से अधिक भाग वाले सेनेटाइजर का हाथ साफ करने में इस्तेमाल करना, घर से बाहर जाने पर मास्क लगाना एवं दूसरे व्यक्तियों से दो मीटर की शारीरिक दूरी बनाये रखना।
कोरोना वायरस कोविड 19 के प्रसार को रोकने में मास्क की बहुत उल्लेखनीय भूमिका है। इसलिए हमारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बहुत जल्दी ही मास्क बैंक की स्थापना करेगी, जिसके लिए तैयारियाँ चल रही हैं।
इस मास्क बैंक के सहयोग से हमारी ईकाई इस महामारी को रोकने के लिए इकाई द्वारा अधिग्रहीत गाँव संदवापुर, सभी स्वयंसेवियों एवं अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों में मास्क बाँटेगी।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को मास्क के साथ ही साबुन भी बाँटा जाएगा,साथ ही इनका उपयोग एवं रखरखाव करने के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
अन्त में कार्यक्रम अधिकारी ने महामारी से बचाव हेतु आम जनता से सावधानियाँ अपनाने तथा सक्षम लोगों से जरूरतमंदों की सहायता करने की भी अपील की।
0 Comments