By:-नुरुलहोदा खान
सिकन्दरपुर,बलिया।विकासखंड नवानगर के सभागार में बुधवार की दोपहर खंड विकास अधिकारी पीएन त्रिपाठी द्वारा समस्त रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, व ग्राम पंचायत सचिवों के साथ आवास प्लस की शत-प्रतिशत फीडिंग एनआरएलएम, अंतोदय मिशन, सामुदायिक शौचालय, प्रवासी मजदूरों की शत-प्रतिशत बैंक अकाउंट की फीडिंग, व मनरेगा मजदूरों की कार्य प्रगति बढ़ाने के लिए एक आवश्यक बैठक की गई।
बैठक में वीडियो ने समस्त लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाकडाउन के कारण जो प्रवासी मजदूर वापस अपने गांव आकर बेरोजगार हो गए हैं उनको तथा गांव के अन्य मजदूरों को मनरेगा के तहत शत-प्रतिशत कार्य दिया जाना अति आवश्यक है।
वही बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के बैंक अकाउंट प्रतिशत फीडिंग करा कर उन्हें लाभ पहुंचाये तथा सामुदायिक शौचालय की प्रगति रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जाकर जल्द से जल्द अधूरे शौचालय के निर्माण पूर्ण कराएं।
इस मौके पर एडीओ पंचायत अनिल कुमार वर्मा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार वर्मा, सचिव बिरबहादुर यादव, जयप्रकाश सिंह, योगेंद्र कुमार, अरविंद निगम, सुनील कुमार, चंद्रेश्वर कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राजकुमार, श्याम प्रसाद, तकनीकि सहायक अमरनाथ वर्मा, सत्यशील राय, वीरेंद्र चौहान, प्रमोद कुमार, राघवेन्द्र, मृत्युंजय, बृजेश, सुभाष गुप्ता, संतोष कुमार, सुमन, सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments