बलिया।उत्तर,प्रदेश। जनपद में कोरोना-19 के विरुद्ध जंग में पूरी मुस्तैदी से दिनों रात देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने वाले कोरोना वारियर्स एन्जेल हॉस्पिटल एंड वेलनेस सेन्टर नगरा बलिया के निदेशक, आयुष मेडिकल एसोसिएशन (इण्डिया) के प्रदेश प्रवक्ता डा0 सैय्यद शुऐबुल इस्लाम द्वारा कोविड - 19 के रोकथाम हेतु जारी दिशानिर्देशों को सर्व प्रथम अपने हास्पिटल में तत्काल प्रभाव से लागू करने के क्रम में ये बताया गया कि देश /प्रदेश समेत अपने जनपद में भी निरंतर बढ़ रही कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या के नियत्रंण हेतु शासन द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों के अनुपालन में मैंने अपने प्रतिष्ठान एन्जेल हॉस्पिटल एंड वेलनेस सेन्टर नगरा बलिया उ0प्र0 में सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर रोगियों की आकस्मिक चिकित्सा हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग , स्क्रीनिंग - कार्नर, एंव फ्लू - कार्नर, समेत उचित सैनिटाइजिंग, हैण्डवाश आदि का कङाई से पालन किया व कराया जा रहा है तथा साथ ही लोगों में फैले डर को दूर कर उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कोरोना के खिलाफ जंग में हम जरूर जीतेंगे।
0 Comments