Ticker

6/recent/ticker-posts

RSS गुरुकुल में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू


सिकन्दरपुर, बलिया।राम सूचित सिंह (R.S.S.)गुरुकुल अकादमी बंशी बाजार में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू । वर्तमान समय में लगभग पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरॉना को झेल रहा है। वहीं भारत देश भी इस कहर से लड़ रहा है।जिसके कारण देश के सभी छोटे बड़े शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है।
इस समस्या को देखते हुए राम सुचित सिंह गुरुकुल अकादमी के प्रबंधक श्री जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू करा दी गई है। जिसके तहत डिजिटल सोर्स एवं तकनीकी के माध्यम से सभी कक्षाओं को अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी कक्षाओं में सभी छात्र एवं छात्राओं एवं अध्यापक को जोड़ दिया गया है।जिसमें विभिन्न विषयों की ऑडियो वीडियो और पी डी एफ के माध्यम से शिक्षण सामग्री प्रेषित की जा रही है जिसके सहायता से लाक डाउन तक सभी छात्र एवं छात्राएं घर पर ही रहकर शिक्षा ग्रहण कर सके।साथ ही प्रबंधक श्री जय प्रताप सिंह ने सभी अभिभावक से अपील करते हुए कहा है कि अपने बच्चों को घर पर पढ़ने में उनका सहयोग करें एवं लाक डाउन का पालन करते हुए कॉरोना (कोविड19) जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने हेतु समाधान पर परिवार में चर्चा जरूर करें।

Post a Comment

0 Comments