Ticker

6/recent/ticker-posts

देवेंद्र कुमार लाटा दिव्यांग होते हुए भी लॉकडाउन में लोगो को जागरूक करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित


राजस्थान।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बारे में आम व्यक्तियों को जागरूक करने डब्ल्यूएचओ की दिशा निर्देशों का पालन करने जरूरतमंदों की सहायता करने व भोजन पानी की व्यवस्था व फायर बिग्रेड की गाड़ियों के साथ में सभी गलियों में सैनिटाइजर कराया गया आदि सामाजिक कार्य करने पर जयपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व राजस्थान टीम के आल राउंडर प्लयेर देवेंद्र कुमार लाटा स्वयं दिव्यांग होते हुए भी लॉकडाउन में जयपुर में अपने वार्ड के लोगो को जागरूक करने पर भारत सरकार द्वारा पंजीकरण विश्व संवाद परिषद के ग्लोबल वह संस्थापक अध्यक्ष ड्रा श्याम सुन्दर पचौरी जी के  द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया पूर्व में विश्व संवाद परिषद ने देवेंद्र कुमार लाटा को मानद सदस्य नियुक्त किया गया था। गौरतलब है कि देवेंद्र कुमार लाटा वैश्विक महामारी में बिना जान की परवाह किए हुए केंद्र व राज्य सरकारों के नियमों की पालना करते हुए पशु पक्षियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था अपने निजी पैसों से पशुओं के लिए चारा वह  पक्षियों को दाना डालना   सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करना आदि लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 

सम्मानों को किया समर्पित: पिछले 2 वर्षों से समाज सेवा से जुड़े हुए देवेंद्र कुमार लाटा बतौर दिव्यांग पैरा क्रिकेटर है विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त सम्मान पत्रों को चिकित्सकों पुलिसकर्मियों सैन्य कर्मियों शिक्षकों जल विद्युत कर्मियों सामाजिक संगठनों भामाशाह सफाई कर्मियों सिपाहियों पत्रकारों आदि को समर्पित करते हुए कहां की इनका है अविस्मरणीय सहयोग रहा है देवेंद्र ने कहा कि कोराना मैं आप और हम सिपाही हैं और हमारी सरहद हमारी चौखट है आपसे एक विशेष अनुरोध है कि कृपया कोई भी भ्रामक झूठा या अपुरुस्ट शुरूतो से प्राप्त मैसेज आगे फॉरवर्ड ना करें ऐसा करके किसी अफवाह को फैलाने का हिस्सा ना बने

2019 में दिसंबर माह में यूपी के गोंडा जिले में नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान टीम को विजेता बनाने में अहम योगदान रहा था

Post a Comment

0 Comments