सिकन्दरपुर,बलिया। मुस्कुराएगा इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बलिया में तीन मेंटल हेल्थ काउंसलर कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी के प्रसार से उत्पन्न आपात स्थिति में मानसिक समस्याओं का सामना कर रहे छात्रों, कामगारों एवं आम नागरिकों से संवाद कर, उनका आत्मबल बढ़ाकर और उनकी मानसिक समस्याओं को हल कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं।
अधिकतर समस्याएं परीक्षा, पढ़ाई, लॉकडाउन में जीवन यापन की समस्या, रोजगार खोने का डर आदि से संबंधित हैं। डॉ कृष्ण कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ विद्यासागर वर्मा बलिया में मेंटल हेल्थ काउंसलर नियुक्त किये गए हैं। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अब तक 105 व्यक्तियों की मानसिक कॉउंसलिंग की है।
इसके अतिरिक्त गुजरात के मोरबी जिले में रह रहे 40 लोगों एवं आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में रह रहे 60 लोगों के दो समूहों, जिसमें बलिया एवं आसपास के जिले के ही मजदूर हैं, को भी मानसिक परामर्श दिया। इन प्रवासी मजदूरों की स्थिति बहुत शोचनीय है।मानसिक समस्या का सामना कर रहे व्यक्ति उनसे मोबाइल नंबर 9452400911पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश ने यूनिसेफ एवं पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन इंडिया की सहयोग से अप्रैल माह से मुस्कुराएगा इंडिया कार्यक्रम शुरू किया है।
इसका उद्देश्य मानसिक समस्याओं का मनोवैज्ञानिक तरीके से हल कर लोगों में सकारात्मकता का भाव लाना और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना है। इसी क्रम में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ साहेब दुबे ने बताया कि इन कॉउंसलरों को लखनऊ से वेबिनार के माध्यम से लगातार प्रशिक्षित किया जा रहा है।
0 Comments