By. नुरुलहोदा खान
सिकन्दरपुर, बलिया।बलिया जिला के विभिन्न तहसील क्षेत्रों के रहनें वाले श्रमिकों से भरी बस तड़के सुबह स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर लेकर पहुंची जिसमें सवार सभी श्रमिकों को तहसील प्रशासन द्वारा समीप के एक विद्यालय में कोरन्टाइन करके रखवाया गया है।
ट्रेन द्वारा अहमदाबाद से गोरखपुर पहुंचे श्रमिकों को शोमवार की सुबह 6:00 बजे स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर 4 बसे गोरख पुर से लेकर पहुंची।जिसमें से दो बसों में सवार कुल 73 लोगों को सिकन्दरपुर स्थित गांधी विद्यालय पर कोरन्टाइन कर दिया गया। जबकि दो अन्य बसों को उभांव थाना भेज दिया गया। सेनीटाइज किए गए श्रमिकों के देखरेख की जिम्मेदारी चौकी के सिपाही व दो लेखपाल जनार्दन वर्मा,
लक्ष्मी कांत यादव को सौंप दी गई है।
14 दिन तक दोनों लेखपालों की एक दिन के अंतर पर ड्यूटी लगेगी। कोरनटाइन किए गए सभी लोगों से पहचान पत्र आधार नम्बर लिया गया।
0 Comments