सिकन्दरपुर (बलिया) हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मनियर रोड स्थित वरिष्ठ पत्रकार शंभू नाथ मिश्रा के आवास पर स्थानीय पत्रकारों की बैठक संपन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ मिश्रा ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता बहुत ही कठिन हो गई है आज ग्रामीण क्षेत्र का पत्रकार अपने जान की परवाह न करते हुए रात दिन खबरों के इंतजाम में लगा रहता है जो काबिले तारीफ है । बिना किसी फायदे के समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य ग्रामीण क्षेत्र का पत्रकार करता है । जिसके बल पर ही आज अखबार अपने मुकाम पर पहुंचे हुए समाज की सेवा में लगा हुआ है । उन्होंने कोरोना से बचाव हेतु सरकार के निर्देशों का पालन करने का भी निवेदन किया ।इस दौरान सिकंदरपुर के पत्रकारों को सिकंदरपुर के वरिष्ठ समाजसेवी व प्रेम मेडिकल एजेंसी के संरक्षक प्रेमनाथ श्रीवास्तव ने सेनेटाइजर, मास्क व कोरोना किट देकर समानित किया ।
बैठक में मुख्य रूप से अजय तिवारी,विजेंद्र सिंह, धीरज मिश्र, रजनीश श्रीवास्तव, इमरान खान, नुरुल होदा खान, निकेश राय, दिलीप सिंह, अरविंद पाण्डेय,रमेश जायसवाल,नरायण पाण्डेय,ज्ञान प्रकाश , समीर कुमार, रजनीश कुमार,निखिलेश्वर भास्कर आदि लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments