रिपोर्ट:-आरिफ अंसारी
रसड़ा (बलिया) : मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अकमल खान ने कहा की सरकार के इशारे पर सपा सांसद मो. आज़म खान और उनके परिवार के साथ जेल में विद्वेषपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।
मंगलवार को रसड़ा प्रवास के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आज़म खान प्रदेश के प्रतिष्ठित राजनेता हैं, वे मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के चांसलर तथा कई बार मंत्री व विधायक भी रहे। महानम यूनिवर्सिटी मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय जैसा उच्च शैक्षणिक संस्थान उन्ही की देन है।
अकमल खान ने कहा की मो. आज़म खान के साथ सरकार विद्वेषपूर्ण व्यवहार करते हुए आये दिन उन पर तथा उनके पत्नी व पुत्र पर फर्जी मुकदमें दायर करती जा है जो यह दर्शाता है कि प्रदेश सरकार राजनीतिक भावना से ग्रस्ति होकर कार्य कर रही है जो स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए किसी भी सूरत में उचित नहीं है। उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उन्हें शीघ्र ही न्यायालय से न्याय मिलेगा।
0 Comments