Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना योद्धा बन जागरूक कर रहे स्वयंसेवक


by. नुरुलहोदा खान


सिकन्दरपुर, बलिया।श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ क्षेत्र में कोरोना योद्धा के रूप में उभर रहे हैं। वे लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षणों एवं उनसे बचाव हेतु विभिन्न सावधानियों को बताकर, लोगों को कोरोना वायरस से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। वे सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर सावधानियाँ अपनाने एवं लॉक डाउन का पालन करने की अपील जारी कर रहे हैं, पोस्टर पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे हैं, जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री बांट रहे हैं,आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच कोविड ऍप का उपयोग कर रहे हैं ,साथ कोविड 19 से बचाव में इनके फायदे बताकर अन्य लोगों से भी इनका उपयोग करने का अनुरोध कर रहे हैं। करिश्मा पांडेय, संजू शर्मा, हर्ष प्रताप पासवान आदि स्वयंसेवी स्वयं मास्क बना इसका अपने गाँव में वितरण कर रहे हैं।5 स्वयंसेवी आई गोट दीक्षा ऍप पर कोविड-19 पर अपना प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं, साथ ही कई स्वयंसेवी इस ऍप पर अपनी पढ़ाई भी कर रहे हैं। इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि हमारी इकाई के स्वयंसेवी मानव सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। पोस्टर पेंटिंग के माध्यम से  लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 के खतरों से जागरूक करने  वालों में मुख्य रूप से हर्ष प्रताप पासवान, संजू शर्मा,  सोनू कुमार, दुर्गेश कुमार, करिश्मा पांडेय, पूजा प्रजापति, दुर्गा तिवारी, अमृता गुप्ता, चाँदनी वर्मा, अंकित कुमार गुप्ता,अर्चना वर्मा, मुकेश चौरसिया, अंकित कुमार यादव,रत्नेश दुबे, विश्वजीत सिंह, नवनीत कुमार, जुगेश शर्मा आदि स्वयंसेवी हैं।

Post a Comment

0 Comments