Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है- अन्नपूर्णा गर्ग


रेवती,बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ितों की संख्या में रोजाना हो रहे इजाफा को देखते हुए एक तरफ जहां देश व प्रदेश की सरकारें किसी भी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहतीं है। लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। 

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शासन एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार देश के अन्य स्थानों से नगर पंचायत रेवती सीमा अन्तर्गत आने वाले व्यक्तियों के होम कवरेंटाईन हेतु गठित वार्डवार निगरानी समिति की खुली बैठक स्थानीय वार्ड नं0 15  स्थित महादेव स्थान परिसर मे अन्नपूर्ण गर्ग, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट, बलिया की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।
 जिसमे श्रीमती गर्ग ने उपस्थित निगरानी समिति के सदस्यो को कोरोना वायरस के संक्रमण, लक्षण, बचाव आदि से जागरुक करते हुए बताया कि निगरानी समिति के सदस्यगण अपने वार्ड मे विगत 28 दिन के अन्दर अथवा वर्तमान समय मे जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे है उनकी सूचना अधिशासी अधिकारी को देते हुए, उन व्यक्तियों को 28 दिनों के लिए होम कवरेंटाईन कराया जाय तथा उस व्यक्ति के परिवार के किसी एक सदस्य को चिन्हित कर आवश्यक राशन सामग्री लेने हेतु घर से बाहर निकलने को कहा जाय। इसके अतिरिक्त नगर में किसी भी कारणवश मृत व्यक्ति से सम्बंधित सूचना भी अधिशासी अधिकारी को दिये जाने हेतु कहा गया। इस बैठक मे अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक गजेद्र राय , मायाशंकर  दूबे,  सभासद शम्भुकांत तिवारी, रुपेश पाण्डेय, संजय कुमार, मु0 शमीम, प्रेम राजभर, कौशल कुंवर, लिपिक राधेश्याम वर्मा, संदीप केशरी, छठुलाल केशरी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments