सिकन्दरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० कृष्ण कुमार सिंह ने मंगलवार को बलिया जनपद के सभी निवासियों से अपील की है कि वे 'आरोग्य सेतु' एप एवं 'आयुष कवच कोविड' एप को गूगल प्ले स्टोर एप से अनिवार्य रूप से डाउन लोड कर उनका उपयोग करें,जिससे वे वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 से अपना बचाव कर सकें।
- आरोग्य सेतु एप हमें अपने आस पास किसी कोरोना पॉजिटिव की सूचना देकर सावधान करता है, वहीं आयुष कवच कोविड एप इस कोरोना वायरस के विरुद्ध अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में हमारी सहायता करता है। आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच कोविड ऍप की लिंक क्रमशः इस प्रकार हैं - https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu https://play.google.com/store/apps/details?id=com.stucare.ayush उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसलिए मेरी सभी से अपील है कि लोग अपने घर में ही रहें, बाहर न निकलें। बहुत आवश्यक कार्य पड़ जाने पर ही निकलें तो मास्क या साफ तौलिये का और कम से कम 2 मीटर के फिजिकल डिस्टेन्स का अनिवार्य रूप से पालन करें। घर पर समय समय पर समय समय पर साबुन-पानी से अच्छी तरह से हाथ धोयें एवं इनकी अनुलब्धता पर 65 प्रतिशत एल्कोहल वाले हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करें, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों जैसे- नींबू, संतरा, आँवला आदि का सेवन करें। अन्य लोगों को भी ऐसा करने को कहें ।अपने घरों के आस पास ही रहें, हो सके तो जरूरतमंदों की सहायता अवश्य करें। इसी क्रम में यह भी बताना जरूरी है कि राष्ट्रीय सेवा योजना की इस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवी मार्च महीने से ही लगातार विभिन्न तरीकों से कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव के लिये आम जनता को जागरूक करने के लिए उनसे अपील कर रहे हैं। इकाई के स्वयंसेवी कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों जैसे- फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर तथा व्हाट्सएप पर या फोन कॉल कर सावधानियाँ अपनाने की अपील कर रहे हैं। बहुत से स्वयंसेवक बैनरों,पोस्टरों,हस्तलिखित या टाइप अपीलों एवं पेंटिंग के माध्यम से तथा कुछ वीडियो तथा कविता के द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के खतरे एवं उससे बचाव की सावधानियों से अवगत करा रहे हैं। अपील करने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह एवं अभिनंदन कुमार यादव, विपिन कुमार, सोनू कुमार ,हर्ष प्रताप पासवान, अनुज गुप्ता, वैभव वर्मा, अनुभव यादव, अंकित कुमार गुप्ता, अर्चना वर्मा, चाँदनी वर्मा, अनिकेत कुमार साहनी, करिश्मा पांडेय, अमन कुमार बरनवाल, सुमित शर्मा, कुंदन कुमार, कृष्णा साहू, विश्वजीत सिंह, जुगेश शर्मा, अंकित कुमार यादव,चंदन निषाद, संदीप कुमार आदि स्वयंसेवी हैं। विभिन्न तरीकों से अनेकानेक मंचों पर अपील का यह महत्वपूर्ण कार्य अभी भी लगातार चल रहा है। इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अब तक दो बार कई स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ ज़ूम ऍप के माध्यम से कोरोना वायरस कोविड 19 पर लखनऊ से आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। अब तक इकाई के स्वयंसेवकों सहित कुल 75 लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउन लोड कराया गया है, जबकि कुल 39 स्वयंसेवी आयुष कवच कोविड एप का उपयोग कर रहे हैं।
0 Comments