600 कुंतल अवैध गेंहू को एसडीएम ने पकड़ाबोरे की अदला बदली करते समय मारा छापाविचौलियों के गेंहू को सरकारी बोरे में किया जा रहा था शिफ्ट -क्रय केंद्र प्रभारी को भेजा जेल
सिकंदरपुर( बलिया) सरकार द्वारा किसानों के लिए गेहूं क्रय केंद्रों पर भले ही व्यवस्था की गई है लेकिन किसान आज भी क्रय केंद्रों पर गेहूं देने के लिए क्रय केंद्रों का चक्कर लगा रहा है और क्रय केंद्रों पर बिचौलियों द्वारा लिए गए गेहूं को सरकारी बोरे में बदला जा रहा है । स्थानीय तहसील क्षेत्र के क्रय केंद्र ईसार पीथापटी पर बिचौलियों द्वारा क्रय किए गए गेहूं को सरकारी बोरे में भरे जाने की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी संगम लाल यादव ने 600 कुंटल अवैध गेहूं को पकड़कर क्रय केंद्र प्रभारी को जेल भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के गेहूं क्रय केंद्रों की शिकायत विगत कई दिनों से मिल रही थी जिस पर उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर संगम लाल यादव ने अपने कर्मचारियों को क्रय केंद्रों की निगरानी हेतु लगाया हुआ था सोमवार को क्रय केंद्र ईसार पिथापट्टी पर बिचौलियों द्वारा क्रय किए गए 600 कुंतल गेहूं को सरकारी बोरे में रखा जाने की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद क्रय केंद्र प्रभारी से जब इस बाबत जानकारी प्राप्त करनी चाही तो क्रय केंद्र प्रभारी कोई जानकारी भी नहीं दे पाए और ना ही इस गेहूं खरीद का कोई कागजात दिखा पाए । वहीं स्थानीय लोगों व मकान मालिक से बातचीत करने पर भी गेहूं को किसका है नहीं बताया जा सका जिस पर उपजिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी भीम प्रशाद मौर्य को जेल भेज दिया । इस दौरान नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी ,पूर्ति निरीक्षक दुर्गानंद यादव, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी नरेंद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।
क्रय केंद्र प्रभारी को जेल भेजते ही मचा हड़कम्म्प
सिकन्दरपुर (बलिया) सोमवार की सायं उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर संगम लाल यादव द्वारा गेहूं क्रय केंद्र पर की गई छापेमारी के बाद राशन माफियाओं में हड़कंप मच गया सभी लोग एक दूसरे से मामले की जानकारी लेने का प्रयास करते रहे वही राशन को कालाबाजारी कर क्रय केंद्रों के माध्यम से सरकार के गोदाम में भेजने की तैयारी पर भी लगाम लगाने में कारगर साबित होगा वहीं सूत्रों की मानें तो यह गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी के परिवार के लोगों द्वारा ही खरीद की गई थी जिसे सरकारी बोरे में भरकर बेचने की तैयारी की जा रही थी ।
किसानों के गेंहू की खरीद की शिकायत पर भी दर्ज होगा मुकदमा -एसडीएम
सिकंदरपुर बलिया क्षेत्रीय विधायक संजय यादव द्वारा दो दिन पहले किए गए गेहूं क्रय केंद्रों के निरीक्षण के बाद अधिकारियों को बिचौलियों से दूर रहने के निर्देश पर विभाग व प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय हो गया है । उप जिलाधिकारी संगम लाल यादव ने बताया कि अगर कहीं से भी किसी प्रकार की किसानों के गेहूं की खरीद की शिकायत मिलेगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा
0 Comments