Ticker

6/recent/ticker-posts

200 लोगो में फ्री दवा वितरित किया गया



सिकन्दरपुर, बलिया। आयुष मंत्रालय भारत सरकार की यूनिट सेंट्रल काउंसिल फॉर होम्योपैथी (सीसीआरएच) के रिसर्च द्वारा आर्सेनिक 30 दवा के इस्तेमाल से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ने और कोरोना से बचने की बात जैसे ही सामने आई। इस खबर के बाद समाजसेवी डॉ पंकज मिश्रा ने अपने क्षेत्र में लगभग हर जरूरतमंद लोगो तक यह दवा पहुंचाने का प्रयास शुरू कर दिए।

इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को सिकन्दरपुर में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप लगभग 200 लोगो तक दवा वितरित किया। उनके साथ सीनियर डॉ नवीन राय, डा प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस दवा को सुबह खाली पेट चार गोली एडल्ट में, तीन दिन तक और बच्चो में दो गोली, तीन दिन तक। हर महीने लेना है।

वहीं डा चंदन राय और आलोक राय ने साफ सफाई और सेनिटाइजर का इस्तेमाल पर विशेष बाते कहीं।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। अंत में डॉ पंकज मिश्रा ने बताया किहोम्योपैथिक दवा वितरण का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। इस क्रम में सौरभ तिवारी, आकाश तिवारी, अमरजीत भारद्वाज, अमन श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव, बिपुल, लालबाबू यादव, जयनरण, विश्वनाथ यादव, अजय  श्रीवास्तव,धनु, सोनू यादव, पीयूष, कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments