Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस कोविड- 19 पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वेबिनार का हुआ आयोजन



बलिया।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बद्ध महाविद्यालयों की कोरोना वायरस कोविड-19 पर ऑनलाइन बैठक वेबिनार के माध्यम से बुधवार को आयोजित की गई।


वेबिनार का आयोजन श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रय, सिकन्दरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने किया था, जिसमें 15 महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ साहेब दुबे इसमें मुख्य वक्ता थे। इसमें कोविड-19 महामारी के बारे में विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें यह बात प्रमुखता से स्वीकार की गई कि यह महामारी निरंतर और तेज गति से बढ़ती चली जा रही है। ऐसे में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवियों की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है, क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली है। इसके लिए हमें इसके साथ -साथ जीने की कला सीखना पड़ेगा। राहत कि बात यह है कि इस महामारी का मृत्यु दर 3 से 4 प्रतिशत ही है। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ साहेब दुबे ने 'रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय' विषय पर सभी को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बलिया जनपद में कोरोना वायरस कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न इकाइयों के प्रयासों की भी जानकारी ली और  कार्यक्रम अधिकारियों से  स्वयंसेवियों द्वारा मास्क बनवाकर  उसका तथा साबुन का जरूरतमंद लोगों में वितरण कराने का आग्रह किया।  ई -लर्निंग पर भी चर्चा की गई कि आने वाले दिनों में इसकी उपयोगिता बढ़ती जा रही है क्योंकि  कोविड 19 महामारी से उत्पन्न  आपात स्थिति में बच्चों को पढ़ने के लिए एकमात्र विकल्प हमारे सामने ई लर्निंग ही बच जाती है। इसलिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न फ्री शैक्षणिक चैनलों को बच्चों को देखने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया गया। साथ ही साथ सभी को मास्क पहनने की अनिवार्यता पर बल दिया गया। डॉ साहेब दुबे ने आई गोट रजिस्ट्रेशन एवं आरोग्य सेतु तथा आयुष कवच एप डाउनलोड कर उनका उपयोग करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित करने पर जोर दिया। अंत में आयोजक डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने मुख्य वक्ता एवं डॉ शिवेन्द्र नाथ दुबे,डॉ विद्यासागर वर्मा, डॉ श्वेता सिंह, डॉ राघवेंद्र पांडेय, डॉ नीतीश उपाध्याय आदि सभी कार्यक्रम अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments