Ticker

6/recent/ticker-posts

कंट्रोल रूम बलिया के निर्देश पर नायब तहसीलदार नें अवैध शराब व लहन किया नष्ट





सिकन्दरपुर,बलिया। थाना क्षेत्र के लीलकर गांव के सिवान में कंट्रोल रूम बलिया के निर्देश पर शनिवार की शाम बिना   लोकल पुलिस के  पहुंचे नायब तहसीलदार सिकंदरपुर घनश्याम त्रिपाठी ने भारी मात्रा में अवैध शराब व लहन बरामद किया।  जिसको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।  यह अभियान तहसील प्रशासन द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए किया गया था।

 ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्रों सहित नदी किनारे गांव में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब बनाने का धंधा काफी समय से फल-फूल रहा है इसकी जड़ें इतनी मजबूत है कि यह कारोबार लाखों नहीं करोड़ों तक पहुंच चुका है।  और इसमें बड़े-बड़े लोग शामिल हो चुके हैं।  

अवैध शराब का कारोबार यूपी से लेकर बिहार तक फैला हुआ है।  थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार ने एक कुटीर उद्योग के रूप में अपना जड़ जमा लिया है।  शनिवार को कंट्रोल रूम बलिया में गांव के ही किसी के द्वारा  अवैध शराब बनाने व बेचने की शिकायत की गई थी जिसको गंभीरता से लेते हुए कंट्रोल रूम ने तहसील प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

इसी के क्रम में नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी अपनी पूरी टीम के साथ जब वहां मौके पर पहुंचे तो वह वहां का हालात देखकर दंग रह गए उन्होंने बताया कि लगभग 20  ड्रम में कच्ची शराब बनाया जा रहा था वही कुछ ड्रम में बनाकर रखा गया था मौके पर जैसे ही टीम पहुंची कारोबार में संलिप्त लोग वहां से फरार हो गए जिसके बाद अवैध शराब व उपकरण को नष्ट कर दिया गया।  वही स्थानीय प्रशासन को भी बुलाकर मामले से अवगत कराया गया।  बताया कि समय-समय पर कार्रवाई ऐसी की जाएगी ताकि कारोबार में लिप्त लोगों की कमर तोड़ी जा सके।


Post a Comment

0 Comments