Ticker

6/recent/ticker-posts

सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर इस थाने की पुलिस नें उठाए कड़े कदम


By. महेश कुमार

रेवती,बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना ( COVID-19 ) से पीड़ितों की संख्या में रोजाना हो रहे इजाफा को देखते हुए एक तरफ जहां देश व प्रदेश की सरकारें किसी भी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहतीं है। लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

इसी क्रम में कड़ाई से पालन कराने व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए रेवती पुलिस ने कई बड़े कदम उठाये। थाना प्रभारी शैलेश सिंह नें बुधवार के दिन एसआई गजेद्र राय व पूरी पुलिस टीम के साथ  रेवती बड़ी बाजार, सुपर मार्केट , सब्जी मार्केट ,गुदरी बाजार , बीज गोदाम रोड तक पैदल मार्च कर बिना मास्क व अनावश्यक घरो से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दिए। 

इसी क्रम में रेवती त्रिमुहानी पर उपनिरीक्षक सूर्यकांत पाण्डेय नें अपने मातहतों के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।जिसमें एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चालको का लाइसेंस,गाड़ी कागज,तीन सवारी,मास्क,हेलमेट,जूता आदि चेक किया गया। कमियां पाए जाने पर  ई चालान काटा गया।

इस दौरान उप निरीक्षक सूर्यकांत पांडेय ने कहा की शासन के दिशा निर्देश के अनुसार दोपहिया वाहनों पर केवल एक व्यक्ति को व चार पहिया वाहन पर केवल दो व्यक्ति को ही चलने की अनुमति है। लॉक डाउन के दौरान दिये गये छूट के समय में भी बहुत लोगो द्वारा हेलमेट व मास्क का प्रयोग नही करने से लेकर शासन द्वारा दिये दिशा निर्देश का उल्लंघन किये जाने के मद्देनजर ये कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments