सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी में सोमवार की सुबह सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने सरकारी दस्तावेज फाड़ने व बदतमीजी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रभारी चिकित्सक द्वारा सिकन्दरपुर पुलिस को लिखित रूप से देकर कार्रवाई की मांग किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है की देवकली निवासी राम पूजन पाण्डेय सोमवार की सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी के प्रांगण में आया तथा सरकारी रजिस्टर मांगने लगा जिस पर कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर बदतमीजी व मारपीट कर सरकारी रजिस्टर को फाड़ दिया वही जाते-जाते जान से मारने की धमकी तक दिया। बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते जहां चिकित्सकों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बैगर दूसरों की सेवा निस्वार्थ भाव से की जा रही है। वहीं इस तरह की घटना से हम लोग काफी आहत है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाए। प्रार्थना पत्र देते समय अनिता राय, चंदन कुमार, डॉ एस रंजन, बृजेश कुमार राय आदि कर्मचारी मौजूद रहे। वही इस संबंध में चिकित्सकों द्वारा उच्चाधिकारियों को भी लिखित रूप से सूचना दे दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
By. रजनीश कुमार
0 Comments