Ticker

6/recent/ticker-posts

नूरजहां में ऑनलाइन डिजिटल सोर्स क्लास शुरू


सिकन्दरपुर, बलिया। इस समय देश व प्रदेश में करोना महामारी के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं ऐसे में विद्यार्थियों के पठन-पाठन का नुकसान ना हो इसके लिए चाइल्ड एजुकेशन सेंटर एवं नूरजहां मुस्लिम गर्ल इंटर कॉलेज के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को लॉक डाउन का पालन करते हुए घर पर बैठकर डिजिटल सोर्स एवं तकनीकी के माध्यम से ऑनलाइन  पढ़ाई यूट्यूब व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को कक्षा तथा विषय वार जोड़ दिया गया है।

 जिसे  विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित ना हो और पठन-पाठन में निरंतरता बनी रहे और उसका पाठ्यक्रम पीछे ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है सभी कक्षाओं की समय सारणी कक्षा के अनुसार उपलब्ध करा दी गई है ऑनलाइन क्लास 9:00 a.m. से  2:00  pm तक चलाया जाता है यह समस्त जानकारी विद्यालय के प्रबंधक शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई  ने दी।  उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक जो छात्र छात्राएं इस सुविधा से वंचित हैं और वह अभी तक व्हाट्सएप ग्रुप तथा यूट्यूब से नहीं जुड़ पाए हैं वह कार्यालय के फोन नंबर -    +91 99194 60482 से संपर्क अवश्य करें और अपना वाट्सप नंबर विद्यालय को उपलब्ध कराए।
 उन्होंने अभिभावक बंधुओं  से  आग्रह किया  कि अनावश्यक रूप से आप घर से बाहर ना निकले और ना ही  बच्चों को  घर से बाहर  निकलने दे घर में रहे तथा सुरक्षित रहें।

Post a Comment

0 Comments