सिकन्दरपुर, बलिया। बलिया मार्ग के पंदह मोड़ पर खड़े बैलगाड़ी से बाइक के टकरा जाने से 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।
शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के लीलकर ग्राम अंतर्गत मठिया गांव निवासी शोम प्रकाश (25) पुत्र प्रेमचंद रोजाना की तरह रतसड़ से अपनी दुकान बंद करके बाइक द्वारा घर वापस आ रहा था वह जैसे ही बलिया मार्ग स्थित पंदह मोड़ के समीप पहुंचा की अचानक सड़क किनारे खड़ी बैलगाड़ी से उसकी बाइक जा टकराई, जिससे हो वही सड़क किनारे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 बाइक ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आई जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
0 Comments