Ticker

6/recent/ticker-posts

खेलकूद प्रतियोगिता का विद्यालय के प्रबंधक ने रिबन काटकर किया उद्घाटन।




सिकन्दरपुर, बलिया। आर एस एस गुरुकुल अकादमी कठघरा बंशीबाज़ार बलिया के प्रांगण में हर माह की भांति अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधि के अंतर्गत फरवरी माह में भी खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,इस खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने फीता काटकर किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से 11वीं तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया तथा आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित सभी का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर अपनें संबोधन में विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद अनिवार्य है। और हमारा यह निरंतर प्रयास रहता है की खेलकूद के क्षेत्र में हमारा विद्यालय सदैव आगे रहे।
इस मौके पर सीताराम यादव, विजय गुप्ता, के के सिंह, राकेश गुप्ता, प्रवीण यादव,जुबेर अहमद, अजीत सिंह, अभिमन्यु यादव, स्वेता राय,रेणु सिंह, रिशु पाण्डे आदि शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।


संचालन में प्रविण यादव ( रेफरी ), अजित यादव और सुनील गुप्ता ( विवरण प्रसारक ), हरेराम यादव (कैमरा मैन ) के साथ रितेश जैसवाल और मंटू प्रसाद ( रिपोर्टर ) ने सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments