Ticker

6/recent/ticker-posts

50 गांव के ग्राम प्रधानों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण को आवंटित पैसे को 31 मार्च तक खत्म करने का खंड विकास अधिकारी ने दिया आदेश।




सिकन्दरपुर,बलिया। नवानगर विकासखंड के 50 गांव में सरकार द्वारा प्रदान किए गए व्यक्तिगत शौचालय का पैसा खंड विकास अधिकारी नवानगर द्वारा 31 मार्च तक खत्म करने का निर्देश सभी ग्राम प्रधानों व सचिवों को दिया गया है । 
ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता मिशन के तहत प्रत्येक गांव को शौचालय बनाने हेतु लाखों रुपए प्रदान किए गए थे जिनमें अभी भी कुछ गांव में व्यक्तिगत शौचालय की धनराशी का वितरण नहीं किया गया है जबकि कुछ गांव में धन तो वितरित कर दिया गया है लेकिन शौचालय का निर्माण भी नहीं कराया गया है इस संबंध में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी नवानगर एसएन त्रिपाठी ने पत्र जारी करते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया है । जिसके तहत 31 मार्च तक ग्राम निधि 6 के खाते में पड़ी धनराशि को अगर खत्म नहीं किया गया तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी । साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि अगर 31 मार्च तक गांव में निर्मित होने वाले सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ तो इसके लिए सचिव को जिम्मेदार मानते हुए उनके विरुध्द करवाई की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments