हिंदुस्तान ओलंपियाड में Rss गुरुकुल के विजेता छात्र-छात्राओं को संपूर्णानंद विश्व विद्यालय में कुलपति नें किया सम्मानित
सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र के आर एस एस गुरुकुल अकादमी कठघरा बंशी बाजार बलिया में दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान औऱ LIC द्वारा संयुक्त आयोजित हिंदुस्तान ओलम्पियाड 2019 की परीक्षा में सफल छात्रों का विद्यालय प्रांगण में स्वागत समारोह आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी कक्षाओं में आर एस एस गुरुकुल अकादमी के छात्रों में कक्षा 1 से प्रवण, कक्षा 2 से शशांक, कक्षा 3 से अर्पीत, कक्षा 4 से आशिष, कक्षा 5 से आदित्य, कक्षा 6 से शिवांशी, कक्षा 7 से अमरेन्द्र एवं कक्षा 8 से संजू ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इन सभी छात्रों को 29 फरवरी 2020 को संपूर्णानंद विश्व विद्यालय में कुलपति
श्री राजा राम शुक्ला जी द्वारा सम्मानित किया गया। लगातार 4 वर्षों से आर एस एस गुरुकुल अकादमी के बच्चों ने अपना परचम लहराया है। इसके लिए भी विद्यालय को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रबंधक श्री जय प्रताप सिंह जी बच्चों की सफलता पर विजेताओं औऱ अध्यापको को बधाई दिए एवम उज्जवल भविष्य की कामना किये।
इस मौके पर सीताराम यादव , विजय गुप्ता, हरेराम यादव, प्रवीण यादव, अजित यादव, सुनील गुप्ता,सपना अभिमन्यु यादव आदि शिक्षक उपस्तिथ रहे।
0 Comments