सिकन्दरपुर, बलिया। काम पर जा रहे मजदूर को सड़क पार करते समय अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मार दिया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
सिकिया मोड़ पर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उच्चवार निवासी रजिंदर शर्मा (45) पुत्र स्व.परशुराम शर्मा रोजाना की भांति रामपुर क्ट्राईज स्थित आरा मिल पर काम करने के लिए जा रहे थे। वजह से ही आरा मिल के समीप पहुंचकर सड़क पार कर रहे थे,की अचानक महुलान पार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात बाइक सवार नें उन्हें धक्का मार दिया। जिससे वह वहीं सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाइक सवार वहां से फरार हो गया। घटना के बाद जूटे स्थानीय लोगों ने उन्हें घायलवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकन्दरपुर भिजवाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद। डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इनसेट-
सिकन्दरपुर। हाईस्कूल की परीक्षा देकर बाइक द्वारा वापस घर जा रहे रिश्ते में भाई-बहन अचानक कुत्ते के सामने आ जाने से सड़क किनारे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
राजू यादव 28 निवासी पिलुईं शनिवार की सुबह सिकन्दरपुर के किसी विद्यालय से हाई स्कूल की परीक्षा देकर अपने बहन के साथ बाइक द्वारा वापस घर जा रहा था वह जैसे ही बहदुरा मोड़ पर पहुंचा ही था कि अचानक उसके बाइक के सामनें कुत्ता आ गया जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया। तथा दोनों बाइक समेत सड़क किनारे गिर कर घायल हो गए। घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भिजवाया जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।
0 Comments